अनुबन्ध एवं आवश्यक निर्देश

  1. प्रत्येक छात्र/छात्रा की उपस्थिति 75 प्रतिशत (वर्ष में) अनिवार्य होगी ।
  2. कालेज परिसर में अनुशासन हीनता, आन्दोलन या हिसोत्मक कार्यवाही में भाग लेने वाले विद्यार्थी का प्रवेश निरस्त कर दिया जायेगा।
  3. प्रत्येक छात्र/छात्रा को कालेज में होने वाले राष्ट्रीय पर्व उत्सवों जैसे- 15 अगस्त, 02 अक्टूबर, 26 जनवरी तथा वार्षिक उत्सबों में शत्‌ प्रतिशत प्रतिभागिता अनिवार्य है। अनुपस्थित होने की दशा में महाविद्यालय प्रशासन द्वारा निर्धारित दण्ड देय होगा।
  4. लगातार दो बार नाम कटने की स्थिति में तीसरी बार संस्था में प्रवेश नहीं दिया जोयगा।
  5. कालेज में होने वाली सेमेस्टर परीक्षा में प्रत्येक छात्र/छात्रा को सम्मिलित होना अनिवार्य है एवं निर्धारित विषयों प्रश्नपत्रों में उत्तीर्ण होना अनिवार्य होगा। परीक्षा में सम्मिलित न होने की दशा में वि0 वि0 की परीक्षा से वंचित कर दिया जायेगा।
  6. कालेज द्वारा प्रदत्त पहचान पत्र रखना अनिवार्य है, मांगे जाने पर तत्पश्चात अधिकारी को दिखाना अनिवार्य होगा।
  7. प्रत्येक छात्र/छात्राओं को कालेज के नियमों परिनियमों का पालन करना अनिवार्य होगा।
  8. बाहन स्टैण्ड पर खड़े किये जायेंगे।