प्रवेश सम्बन्धी सुचनायें

  1. विश्वविद्यालय द्वारा निर्धारित एवं प्रदत्त सीटों के अनुसार विषयवार प्रवेश दिये जायेंगे ।
  2. प्रवेश आवेदन-पत्र महाविद्यालय से निर्धारित शुल्क भुगतान करके प्राप्त किया जा सकता है।
  3. आवेदन पत्र की समस्त प्रविष्टियों को अभ्यर्थी द्वारा पूर्ण किया जायेगा।
  4. हाईस्कूल एवं इण्टरमीडिएट की अंकतालिकायें एवं प्रमाण-पत्रों की छायाप्रति संलग्न करें।
  5. पिछली संस्था के प्राचार्य द्वारा निर्गत मूल्य रूप में चरित्र प्रमाण-पत्र ।
  6. स्थानान्तरण प्रमाण – पत्र (T.C.) प्रर्वजन प्रमाण – पत्र
  7. आवेदन पत्र में नवीनतम पासपोर्ट साइज का फोटोग्राफ चिपकायें |
  8. अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, पिछड़ा वर्ग एवं आरक्षित वर्ग के अभ्यर्थियों हेतु सक्षम अधिकारी का प्रमाण – पत्र संलग्न करें।

प्रवेश सम्बन्धी सामान्य सूचनायें :-

  1. इण्टरमीडिएट उत्तीर्ण अभ्यर्थी स्नातक स्तर पर प्रथम वर्ष में प्रवेश हेतु अर्ह होंगें।
  2. नकल में आरोपित अथवा अन्य प्रकार से आरोपित अभ्यर्थियों का प्रवेश नहीं होगा।
  3. ऐसे अभ्यर्थी जिनके विरूद्ध आपराधिक मामले हैं अथवा आपराधिक मामलों में दण्डित किये जा चुके हैं, ऐसे अभ्यर्थी का चयन नहीं होगा ।
  4. किन्ही भी तथ्यों को छिपाकर या गलत सूचना के आधार पर प्रवेश पाना सम्भव नही होगा।
  5. प्रवेश के उपरान्त विषय परिवर्तन की अनुमति नहीं दी जायेगी।