Facilities / छात्रोपयोगी उपलब्ध सुविधायें

  • छात्रों के शारीरिक विकास हेत प्रशिक्षित प्रशिक्षक की देख रेख में खेल-कूद की सुविधा तथा क्रिकेट, वालीबॉल, बैडमिन्टन, डिस्कस थ्रो, हेमर थ्रो, वेट लिफ्टिंग, जैवलिन थ्रो आदि की सुविधा।
  • पुस्तकालय एवं वाचनालय- प्रत्येक विषय की पर्याप्त संख्या में पुस्तकें उपलब्ध । विद्यार्थियों को समसामयिक, रोजगार परक जानकारी देने हेतु समाचार पत्रों, परिक्षाओं की वाचनालय के समुचित व्यवस्था ।
  • विस्तीर्ण : हवादार, साफ-सुथरे व्याख्यान कक्ष ।
  • प्रदूषण रहित, हरा-भरा, शान्त परिसर ।
  • उपकरणों आदि से सम्पन्न, समृद्ध सुसज्जित प्रयोगशालायें ।
  • रैंकिंग पूर्ण प्रतिबन्धित।
  • छात्राओं के लिये प्रथम कामन रूम ।
  • शुद्धपेयजल की समुचित व्यवस्था ।
  • छात्रवृत्तियां :- अनुसूचित जाति, अनुसूचित जन जाति, पिछड़ी जाति, सामान्य, विकलांग शैक्षिक कर्मचारियों के आश्रित तथा मेधावी छात्र/छात्राओं को शासन द्वारा स्वीकृत छात्रवृत्त्तियां प्रदान की जाती हैं।
  • छात्रवृत्ति प्राप्त करने हेतु प्रत्येक वर्ग के छात्र/छात्राओं को आवेदन पत्र के साथ संलग्न फार्म समयानुसार प्रत्येक दशा में जमा करना होगा।

One thought on “Facilities / छात्रोपयोगी उपलब्ध सुविधायें”

Comments are closed.